All information related to government jobs is given on our website.
RAILWAY JOBS:-APPRENTICE/NTPC/ALP/TECHNICIAN/GROUP D/RPF and ALL GOVT RAILWAY JOBS RIGHT INFORMATION by PRADEEP SIR ACADEMY
ITIJobCareer.blogspot.com
RRB NTPC Recruitment 2024
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
RRB NTPC Recruitment 2024 Overview
रेलवे भर्ती बोर्ड
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन करने की सोच रहे है, तो उन्हे इसके पदो के बारे मे जानकारी होनी जरूरी है, ताकि वह अपनी रूचि अनुसार उन पद के लिए आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सके
RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए निर्धारित पद कौन-कौनसे है?
1. Junior Clerk cum Typist
2. Accounts Clerk cum Typist
3. Junior Time Keeper
4. Trains Clerk
5. Commercial cum Ticket Clerk
6. Traffic Assistant
7. Goods Guard
8. Senior Commercial cum Ticket Clerk
9. Senior Clerk cum Typist
10. Junior Account Assistant cum Typist
11. Senior Time Keeper
12. Commercial Apprentice
13. Station Master
RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदन करने वाले उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा के अंतर्गत होने चाहिए, तभी वह इस भर्ती मे आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे –
1. न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
2. अधिकतम आयु – 35 वर्ष
3. आयु मे छूट: SC/ST/OBC के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट का प्रावधान भी है – SC/ST – 5 वर्ष, OBC – 3 वर्ष
RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए जरूरी योग्यताएं इस भर्ती मे आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए योग्यताएं विशेष पद के आधार पर निर्धारित की गई है, जिस पर के लिए वह आवेदन कर रहे है,उसकी आवश्यकताओ के आधार पर उम्मीदवारों को योग्यता होनी जरूरी है, और विशेष रूप से आवेदक 10वी और 12वी पास तो होना ही चाहिए योग्यताओ से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पास जा सकते है। RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है, उनके पास आवेदन के लिए यह सभी दस्तावेज़ होने जरूरी है – 1. आधार कार्ड 2. 10वी और 12वी की मार्कशीट 3. स्नातक डिग्री विशेष पदो के लिए 4. निवास प्रमाण पत्र 5. मूल निवास प्रमाण पत्र 6. जाति प्रमाण पत्र 7. पासपोर्ट साइज़ फोटो और मोबाइल नंबर RRB NTPC Recruitment 2024 मे आवेदन कैसे करें? जैसा की हमने आपको बताया अभी तक विभाग के द्वारा इसका इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू नही की गई है, लेकिन जैसे ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन करके इसमे आवेदन कर सकते है – 1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 2. अब आपके सामने वेबसाइट का ‘होम पेज़’ खुल जाएगा। 3. होम पेज़ पर आपको ‘RRB NTPC Apply Now’ का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 4. क्लिक करते ही आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। 5. अब आपको इसके आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा। 6. इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके अपनी अपनी शेर्णी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है। 7. अंत मे आपको ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रक्रिया का पालन करके आप इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती से जुड़ी कुछ खास बातें: रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी है. रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ज़िम्मेदार होता है. रेलवे ग्रुप डी में भर्ती होने के लिए, उम्मीदवारों को सीबीटी, शारीरिक दक्षता परीक्षा, और मेडिकल टेस्ट देना होता है. रेलवे ग्रुप डी में ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, हेल्पर, प्यून जैसी पोस्ट होती हैं. रेलवे ग्रुप डी में भर्ती होने के लिए, उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) देना होता है. सीबीटी में गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, रीज़निंग जैसे विषय पूछे जाते हैं. कैसे होगा ग्रुप डी पदों पर चयन आरआरसी ग्रुप डी भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण की परीक्षा CBT 2 में भाग ले पाएंगे। सीबीटी 2 के बाद क्वालीफाई अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट ...
रेलवे भर्ती से जुड़ी New Update (Head Quarter New Delhi) RRB Group D Recruitment 2025 Ministry of Indian Railway release a short notification for RRB Group D Recruitment in January 2025. Railway Recruitment Board announced 32438 Group D Vacancy for several posts and start the application form filling process from 23 January and will accept the applications till the last date that is 22 February 2025 (11:59 pm). Candidates with minimum qualification 10th pass or ITI diploma holder and aged between 18 to 36 years can register enroll themselves at RRB official website i.e. https://www.rrbapply.gov.in. Know the complete details regarding RRB Group D Form registration and the preparation strategy through this post. RRB Group D Recruitment 2025 Hello everyone, today I am here with a good news for the Railway aspirants. As we all know that Railway board is one of the highest employment providing body and offer more than One lakh jobs to the Indian youngsters every year. Recently the Ra...
रेलवे Group D 2025 भर्ती: पदों की संख्या कितनी बढ़ सकती है? जानिए पूरी जानकारी! रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) हर साल लाखों उम्मीदवारों को नौकरी का सुनहरा मौका देता है। 2025 में होने वाली RRB Group D भर्ती को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है। सबसे बड़ा सवाल यही है: इस बार पदों की संख्या कितनी होगी? क्या यह 2019 की तुलना में ज़्यादा हो सकती है? आइए जानते हैं पूरी जानकारी... --- 🔍 2019 Group D भर्ती – एक झलक वर्ष 2019 में रेलवे ने 103769 पदों के लिए Group D भर्ती निकाली थी। इसमें ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्समैन जैसे पद शामिल थे। यह भर्ती प्रक्रिया कई चरणों में चली और लाखों उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया। --- 📈 क्या 2025 में पदों की संख्या बढ़ सकती है? संभावनाएं हां में हैं। इसके पीछे कई कारण हैं: 1. रिक्त पदों की संख्या बढ़ रही है: रेलवे में रिटायरमेंट की दर तेज़ है और हर साल हजारों पद खाली हो रहे हैं। 2. नई परियोजनाएं और विस्तार: भारतीय रेलवे का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है — नई ट्रेनों, स्टेशनों और रूट्स की वजह से कर्मचारियों की मांग भी बढ़ रही है। 3. सरकार का जोर: "हर हा...
Comments
Post a Comment