रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 की पोस्ट अब बढ़कर हुईं 1लाख Detail on Original Website New Delhi

 रेलवे ग्रुप डी भर्ती से जुड़ी कुछ खास बातें:

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी है. 

रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ज़िम्मेदार होता है. 

रेलवे ग्रुप डी में भर्ती होने के लिए, उम्मीदवारों को सीबीटी, शारीरिक दक्षता परीक्षा, और मेडिकल टेस्ट देना होता है. 

रेलवे ग्रुप डी में ट्रैकमैन, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, गनमैन, कैबिनमैन, हेल्पर, प्यून जैसी पोस्ट होती हैं. 

रेलवे ग्रुप डी में भर्ती होने के लिए, उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) देना होता है. 

सीबीटी में गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, रीज़निंग जैसे विषय पूछे जाते

 हैं. 


कैसे होगा ग्रुप डी पदों पर चयन

आरआरसी ग्रुप डी भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण की परीक्षा CBT 2 में भाग ले पाएंगे। सीबीटी 2 के बाद क्वालीफाई अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। अंत में सभी चरणों के अनुसार उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

अब 10 वीं पास भी आवेदन के पात्र 

आरआरबी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए अब अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। लेवल-1 के पदों के लिए अब आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली।

 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से ग्रुप डी के तहत 32438 पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। साझा की गई डिटेल के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक पूर्ण की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने से पहले रेलवे की ओर से लेवल 1 पदों के लिए शैक्षिक योग्यता में भी बदलाव किया गया है जिसके तहत अब केवल 10वीं पास इस भर्ती में भाग ले सकेंगे। ऐसे में रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवा आवेदन स्टार्ट होते ही तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे।

RRB Group D Vacancy Details For Department And Post Wise (पदों का विवरण)

CategoryDepartmentVacancies
Pointsman-BTraffic5058
Assistant (Track Machine)Engineering799
Assistant (Bridge)Engineering301
Track Maintainer Gr. IVEngineering13187
Assistant P-WayEngineering247
Assistant (C&W)Mechanical2587
Assistant TRDElectrical1381
Assistant (S&T)S&T2012
Assistant Loco Shed (Diesel)Mechanical420
Assistant Loco Shed (Electrical)Electrical950
Assistant Operations (Electrical)Electrical744
Assistant TL & ACElectrical1041
Assistant TL & AC (Workshop)Electrical624
Assistant (Workshop) (Mech)Mechanical3077
Total32438

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती के लिए वैकेंसी बढ़ने या घटने की कोई जानकारी नहीं है

हालांकि, साल 2025 के लिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 




#rrb_group_d

Comments

Popular posts from this blog

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 पोस्ट 1 लाख या 32438 Official Update New Delhi

रेलवे Group D 2025 बढ़ सकती हैं Vacancy पद 70K+